गूगल ने हाल ही में भारत में आयोजित अपने सालाना इवेंट Google For India के दौरान कुछ इंडिया फर्स्ट फीचर्स लॉन्च किए हैं. अब यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
इसके अलावा भी Go सीरीज के कुछ दूसरे ऐप्स भी लॉन्च किए गए हैं. Google Maps Go एडिशन की खासियत ये है कि यह कम स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स मंू भी काम करेगा, Google Maps Go एडिशन की खासियत ये है कि यह कम स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स मंू भी काम करेगा. इसके फीचर गूगल नैप्स जैसे ही हैं, लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स हैं.
गूगल ने इंडिया फर्स्ट स्ट्रैटिजी के तहत Google Maps में बाइक ऑप्शन भी जोड़ा गया है. बाइक सेलेक्ट करके बाइकर्स शॉर्टकट से अपनी मंजिल तक जल्दी पहुंच सकते हैं