खबरगुरु (रतलाम) 26 मई । कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देशन में भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में विगत दिवस रतलाम ग्रामीण के ग्राम सेजावता में 5 करोड रुपए से अधिक मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण से 0.340 हेक्टर भूमि मुक्त कराई गई।
नायब तहसीलदार के.बी. शर्मा ने बताया कि ग्राम सेजावता में शासकीय भूमि में 6 स्थानों पर अतिक्रामकों द्वारा पेवर ब्लाक, ईंट की दीवार, तार फेंसिंग, पतरा शेड आदि के माध्यम से अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसे हटाकर भूमि कब्जे में ले ली गई है। जिन व्यक्तियों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया उनमें सुरेश पिता बेनिराम टांक निवासी बंजली, संजय पिता बंसीलाल व्यास निवासी रतलाम, अली असगर पिता मुस्तन्सिर शाकिर बोहरा निवासी रतलाम, देवेन्द्र पिता मोहनलाल चावडा निवासी रतलाम, कुसुम पिता बाबूलाल सुराना निवासी रतलाम, मनोज कुमार पिता दशरथलाल अग्रवाल निवासी रतलाम हैं।