खबरगुरु (नई दिल्ली) 6 अक्टूबर। भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कर्मचारियों को दीवाली से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए इस साल के बोनस (Bonus) का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया। दशहरे से पहले ही इन कर्मचारियों को बोनस का भुगतान हो जाएगा। पिछले साल की तरह इस साल भी रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस की घोषणा की गई है।
बोनस से सरकार पर लगभग 1984.73 करोड़ रुपये का भार आएगा
रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के इस बोनस से सरकार पर लगभग 1984.73 करोड़ रुपये का भार आएगा। रेलवे कर्मचारियों को हर साल दशहरा/पूजा के पहले पीएलबी का भुगतान किया जाता है। कैबिनेट का यह फैसला इस साल भी त्योहारों की छुट्टियों के पहले लागू किया जाएगा। पिछले साल भी कोरोना संकट के समय रेल कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिला था। पिछले साल कर्मचारियों को 17,951 रुपये बोनस के तौर पर मिले थे।
[/box]