गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. राहुल गांधी के साथ हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकुर की तिकड़ी की अथक मेहनत के बाद भी बीजेपी राज्य में लगातार छठी बार सत्ता में आ रही है. गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है औऱ इसी का साथ वो 22 साल के सिलसिले को बढ़ाते हए फिर सत्ता में वापसी कर रही है.राज्य में कांग्रेस से शुरुआती रुझान में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिरकार बीजेपी बढ़त बनाने में सफर रही है. 100 के साथ बीजेपी राज्य में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं कांग्रेस 80 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है
कांग्रेस के प्रदर्शन पर अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने कहा है कि ‘‘दोनों राज्यों में आए नतीजों से मैं निराश नहीं हूं. हमें निराश नहीं होना चाहिए. ” इससे पहले एबीपी न्यूज ने कांग्रेस से नतीजों को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल पूछा था तो उन्होंने कोई जवाब ही नहीं दिया . लेकिन अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और नतीजों पर अपनी राय दी है . सोनिया गांधी और राहुल गांधी संसद जा रहे थे इसी दौरान उनसे ये सवाल किया गया.