खबरगुरु (रतलाम) 21 जनवरी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कहीं कहीं ओलावृष्टि के आसार हैं। इन हालात को देखते हुए मप्र के 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है।
यहा जारी ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में ग्वालियर, चम्बल संभाग के जिलों, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, आगर, विदिशा, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, दमोह और सागर में बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें गिरने, ओलावृष्टि की सम्भावना जताई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यहा जारी येलो अलर्ट
ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना शतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सुबह के समय माध्यम से घना कोहरा छाने की सम्भावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।