खबरगुरू (रतलाम) 28 मार्च। डाट की पुल क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जेल से छूटकर बाहर आए रईस की हत्या करने में 6 नाबालिग शामिल थे। पुलिस पूरी सर्चिंग कर चार नाबालिग को गिरफ्तार किया है, वहीं दो नाबालिग फरार हैं ।
एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि डॉट की पुल क्षेत्र में गुरुवार की रात को अज्ञात आरोपी चाकू से हमला कर रईस पिता पिता मुजीद ख़ान निवासी शिव नगर रतलाम की हत्या कर फरार हो गए। मृतक के पिता मुजीद खान की सूचना पर अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन व सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में अद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम, स्टेशन रोड थाना, डीडी नगर थाना, माणकचौक थाना, सायबर सेल, सीसीटीवी और डीएसबी की अलग-अलग टीमे गठित की गईं। घटना के तुरंत बाद ही चार नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। पत्रकारवार्ता के दौरान एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र मुनेन्द्र गौतम मौजूद रहे।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मुनेंद्र गौतम थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम व उनकी टीम, थाना प्रभारी स्वराज डाबी थाना स्टेशन रोड रतलाम व उनकी टीम, थाना प्रभारी अनुराग यादव व उनकी टीम, थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया व उनकी टीम, सायबर सेल की टीम, सीसीटीवी टीम, डीएसबी की टीम, उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया चौकी हाट रोड रतलाम व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।