खबरगुरु (रतलाम) 31 मई। प्र.आर. बलराम पाटीदार पुलिस विभाग मे दिनांक 26 दिसंबर 1997 से निरंतर सेवा दे रहे है व वर्तमान मे जिला रतलाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पदस्थ है। राज्य अपराध अभिलेख ब्युरो, भोपाल द्वारा प्र0आर0 बलराम का चयन कर सीडेक इंदौर मे प्रशिक्षण एक माह का कम्प्यूटर कोर्स करवाया गया जिसमे प्र.आर. को प्रदेश स्तर पर (A) ग्रेड प्राप्त हुई व बैंच मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके फलस्वरूप राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा पुनः इन्हे चयनित किया गया और इसके बाद हार्डवेयर प्रशिक्षण कोर्स किया गया।
[box type=”shadow”]
उत्कृष्ट कार्यो के लिए कई बार मिला पुरस्कार
जिला रतलाम मे थाना माणकचौक रतलाम के प्रतिष्ठित व्यापारी के पोते का अपहरण होने पर 7 घण्टे के अंदर अपहृत बालक को बरामद करवाने मे मुख्य भूमिका हेतु पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन द्वारा 1000/- रूपये नगद पारितोषिक दिया गया । इसी प्रकार सिमी के सक्रिय सदस्य जाकिर हुसैन एवं मोह. फरहत निवासी खण्डवा की गिरफ्तारी मे सक्रिय भूमिका निभाने पर भी पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन जोन द्वारा 500/- रूपये नगद पुरूस्कार से भी पुरूस्कृत किया गया। इनके द्वारा थाना माणकचैक के सनसनीखेज सुरज गवली हत्याकाण्ड मे थाना माणकचौक के ही सनसनीखेज तरूण सांकला हत्याकांड ।
30 लाख के गुम मोबाइल को खोज कर फरियादियो तक पहुँचाने मे निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
बांछडा गेंग द्वारा की गई 41 लूट, नकबजनी, चोरी मे पतारसी एवं बरामदगी मे सक्रिय सहयोग करने, थाना स्टेषन रोड के बतालत्कार व पास्को एक्ट मे फरार 2500-2500/- रूपये के उद्वघोषित आरोपियो को पकड़वाने मे मुख्य भूमिका एवं साइबर सेल मे कार्य करते हुए जिले मे अपहृत बालक बालिका की बरामदगी मे सक्रिय सहयोग करने के लिये बार – बार नगद राशि से वरिष्ठ कार्यालयो से पुरूस्कार प्राप्त किये गये एवं साइबर सेल मे रहते हुए करीब 30 लाख के गुम मोबाइल को खोज कर फरियादियो तक पहुँचाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला रतलाम मे बहुचर्चित हिम्मत पाटीदार हत्याकांड व दिलीप देवल एंकाउंटर केस मे प्र0आर0 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अभी तक के सेवाकाल मे प्राप्त हुऐ 198 ईनाम एवं 10 प्रशंसा पत्र
प्र0आर0 बलराम द्वारा पुलिस विभाग मे मानव संसाधन तैयार करने हेतू टीम सदस्यो को भी प्रशिक्षित किया। आर. बलराम ने स्वंय की कार्यकुशलता बढाने के लिये लगातार स्वंय को विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से निरन्तर अद्यतन रखकर कर्तव्य के प्रति लगन एवं रूचि दिखाई है । 23 वर्ष 5 महिने के सेवाकाल मे आज तक कोई शिकायत प्राप्त नही हुई। प्र0आर0 बलराम के सेवाकाल मे कोई गैरहाजिरी/सिक लीव नही है जोकि इनके अनुशासन का परिचायक है। कुल मिलाकर प्र0आर. का अब तक का सेवाकाल सर्वोत्तम रहा है। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा प्र0आर0 बलराम पाटीदार को उनकी उत्कृष्ठ सेवाओ के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र व डिस्क से सम्मानित किया गया है । 31 मई को रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी (भा0पु0से0) द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर प्र.आर. को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदाय कर सम्मानित किया गया ।
[/box]