🔴 राजधानी भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में चल रहा था इलाज
खबरगुरु (भुवनेश्वर) 29 जनवरी। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्हें रविवार झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास कार्यक्रम के दौरान एक ASI गोपालदास ने अपनी रिवॉल्वर से गोली मार दी थी जिसके बाद राजधानी भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मंत्री नब किशोर दास से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।
मंत्री अपनी कार से बाहर निकले तभी आरोपी पुलिसकर्मी ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाई। आरोपी एएसआई को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। बाद में पुलिस को सौंप दिया गया।
फायरिंग मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। डीएसपी रमेश डोरा के नेतृत्व में साइबर विशेषज्ञ, बैलिस्टिक विशेषज्ञ और अपराध शाखा के अधिकारियों सहित 7 सदस्यों की एक स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम बनाई गई है, जो मामले की छानबीन करेगी।