🔴 वर्तमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है
खबरगुरु (रतलाम) 1 जुलाई। अलग अलग स्थानों पर 3 वेदर सिस्टम एक्टिव होने से मानसून एक्टिव हो गया है। इस वजह से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलाें में वर्षा हाेने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने रतलाम सहित 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। बंगाल की खाड़ी में भी मानसूनी हलचल तेज हुई है। इसके असर से पश्चिमी मप्र में झमाझम वर्षा का सिलसिला शुरू हाेने की संभावना है।
इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने सीधी, सिंगरौली, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर और नीमच में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, शहडोल और रीवा संभाग संभागों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।