खबरगुरु (रतलाम) 25 जुलाई। पूरे मध्य प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा का दौर जारी है। 3 वेदर सिस्टम अभी एक्टिव है और दक्षिणी पूर्वी मध्य प्रदेश पर ऊपरी हवा में एक चक्रवात बनने के साथ मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसके चलते प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भोपाल, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा रतलाम, शाजापुर, आगर, देवास, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुरकलां, सागर, दमोह, पन्ना, अनूपनगर, डिंडोरी एवं उमरिया जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। 27 व 28 जुलाई को भी मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा।
वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैले संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है, जबकि दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई तक दक्षिणी झुकाव के साथ सक्रिय है। वही मानसून ट्रफ निम्न दाब क्षेत्र से लेकर जैसलमेर-कोटा होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इन 3 मौसम प्रणालियों के चलते मध्य प्रदेश में अच्छी वर्षा का दौर जारी है।