खबरगुरू (भोपाल) 2 जनवरी। मध्यप्रदेश में दूसरे दिन मंगलवार को ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल का असर जरूरी सेवाओं पर दिख रहा है। मप्र हाई कोर्ट में ड्राइवरों की हड़ताल के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच ने सरकार को आदेश दिया कि हड़ताल खत्म करने के लिए आज ही कार्रवाई करें। ये याचिकाएं नागरिक उपभोक्ता मंच और अखिलेश त्रिपाठी की ओर से दायर की गई हैं।
ड्राइवर्स की हड़ताल के चलते मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में दूध से लेकर सब्जी और किराना सप्लाई कम हुई है। ज्यादातर शहरों में सब्जियां महंगी हो गईं। परिवहन संघों और चालकों की देशव्यापी हड़ताल दूसरे दिन में प्रवेश कर गई, जिससे ईंधन आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई और विभिन्न शहरों में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गईं। कई पेट्रोल-डीजल पंप बंद कर दिए गए है और जो चालू है उन पर लोगो की लंबी-लंबी लाईने लग रही है। कई जगह लोगों को बिना पेट्रोल के ही लौटना पड़ रहा है। हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच ने हड़ताल को असंवैधानिक बताते हुए सरकार को आदेश दिया कि हड़ताल खत्म करने के लिए आज ही कार्रवाई करें।