इंदौर। चंदननगर इलाके में एक अस्पताल में भर्ती मरीज की बेटी की अस्मत के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गई। पुलिस इस मामले में अस्पताल के गार्ड की तलाश कर रही है। चंदननगर पुलिस के अनुसार गुमाश्ता नगर इलाके में अरिहंत अस्पताल में 15 दिनों से एक मरीज इलाज के लिए भर्ती है, जहां उसकी बेटी देखरेख करती है। बेटी जब अपने पिता के पलंग के पास बैठी हुई थी, तभी अस्पताल का गार्ड शायर पिता गोकुल निवासी राजमोहल्ला हरिजन कॉलोनी वहां पहुंचा और युवती के साथ अश्लील हरकत करने लगा। गार्ड की इस हरकत पर युवती ने शोर मचाया तो वह भाग निकला, जिसके बाद युवती अपनी बहन को लेकर रिपोर्ट करने थाने पहुंची। आरोपी गार्ड के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश की जा रही है।
अस्पताल के गार्ड ने मरीज की बेटी से की छेड़छाड़
