Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक का संकल्प: निर्वाचित हुआ तो प्रत्येक वार्ड में लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, मिलेगी गार्डन और ओपन जिम की सुविधा

🔴 कांग्रेश महापौर उम्मीदवार को मिल रहा हर वार्ड में भारी समर्थन

खबरगुरु (रतलाम) 7 जुलाई। कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मयंक जाट ने रतलाम की जनता को वचन दिया है कि अगर वह महापौर पद के लिए निर्वाचित होते हैं सबसे पहली प्राथमिकता शहर को स्वस्थ्य बनाना होगा । जिसके लिए प्रत्येक वार्ड में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जायेंगे। जिनमे विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं के साथ उनका परामर्श भी मिलेगा। इसी के साथ हर वार्ड में गार्डन बनाकर वंहा योग शिविर लगेगा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आधुनिक जिम की स्थापना का संकल्प मयंक जाट ने लिया है।

जनसंपर्क करते कांग्रेस महापौर प्रत्याशी

प्रत्येक वार्ड में होगा चिकित्सा शिविर का आयोजन

मयंक जाट ने बताया कि महंगे उपचार के इस दौर में मध्यमवर्गीय और मजदूरपेशा परिवारों के लिए चिकित्सा एक बड़ी चुनोती बन गई है। हमारा प्रयास होगा कि शहर के प्रत्येक वार्ड स्तर पर ही चिकित्सा शिविर का आयोजन करें, जिससे मरीजों का प्रारम्भिक स्तर पर ही स्वास्थ्य परीक्षण होकर उपचार प्रारम्भ हो सके। इसी क्रम में प्रत्येक वार्ड से चयनित रोगियों को अगले स्तर के उपचार की सुविधा देने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ भी दिलाया जायेगा। रतलाम को स्वस्थ्य बनाते हुए वही राष्ट्रीय युवा दिवस पर मैराथन दौड़ में सम्पूर्ण रतलाम एक साथ दौड़ेगा।

मतदाता कर रहे हैं युवा महापौर उम्मीदवार का स्वागत – वार्डवार अपने जनसंपर्क अभियान “आपका बेटा आपके द्वार” के अंतर्गत महापौर उम्मीदवार मयंक जाट ने वार्ड क्र. 23 और 39 में पार्षद उम्मीदवार क्रमशः राजकुमार गहलोत और हेमलता व्यास के साथ मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। इन प्रमुख क्षेत्रों में मतदाताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में देखा गया ।

साध्वीश्रीजी ने दिया आशीर्वाद –

जनसम्पर्क में जैन समाज के कोठारीवास स्थित नीमवाला उपाश्रय में आचार्यश्री जयन्तसेन सूरिजी म.सा. के समुदायवर्ती साध्वीश्री प्रीतिदर्शनाश्रीजी आदि ठाणा 3 के मंगल प्रवेश प्रसंग पर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशी बसन्त पंड्या ने आशीर्वाद लिया । साध्वीश्रीजी ने प्रत्याशी को वासक्षेप कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर श्रीसंघ अध्यक्ष श्रीसर्व राजेन्द्र लुणावत, सतीश खेडावाला, संजय घोचा, राजकमल दुग्गड, राजेन्द्र खाबिया, शेखर घोचा, उपेन्द्र कोठारी, राजकुमार जैन लाला, चन्दन मांदरेचा सहित बड़ी संख्या में नवयुवक परिषद् के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिन्होंने उनके विजयी होने की मंगलकामनाएं व्यक्त की।

पार्षद प्रत्याशी के साथ महापौर उम्मीदवार का सघन जनसंपर्क –

वार्ड 23 में जनसम्पर्क की शुरुआत तेजा नगर से करते हुए शुभम रेसीडेंसी,बालाजी नगर,प्रजापति नगर,संत रविदास चौक,ब्राहमणों की गली होते हुए रामगढ़ में समापन किया गया । वार्ड 39 में पिपली चौक,नजर बाग,बाईजी का वास,मोचीपुरा होकर हथिखाना में जनता से मिले।

ये रहे मौजूद

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, वरिष्ठ नेता विनोद मामा मिश्रा, प्रेमलता दवे, जेम्स चाको, सतीश पुरोहित, शैलेन्द्र सिंह अठाना, साबिर खान, शांतिलाल वर्मा, अमृत व्यास, शिल्पा सिसोदिया, किशोर सिंह चौहान, नीतेश राठौड़ कसेरा सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!