🔴 एसपी ने रतलाम की जनता को नवरात्रि एवं रमजान की शुभकामनाएं दी
खबरगुरु (रतलाम) 28 मार्च। रतलाम के नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोमवार देर रात पदभार ग्रहण कर लिया है। मंगलवार दोपहर पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों से बैठक कर जिले के क्राइम की समीक्षा की। एसपी ने बताया कि रतलाम में अवैध शराब, सट्टा, चाकूबाजी करने अपराधियों की खेर नहीं होगी। पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
अपराधियों पर जिला बदर और NSA की भी कार्रवाई की जाएगी
जबलपुर से स्थानांतरित होकर रतलाम आए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने मंगलवार दोपहर सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद पचकारों से चर्चा में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इन्वेस्टिगेशन की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। एसपी ने बताया की अवैध शराब, सट्टा, चाकूबाजी और अवैध हथियार रखने वालो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी को सख्त हिदायत देते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। सूदखोरी करने वालों को भी नहीं छोड़ा जाएगा। अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अपराध करना छोड़ दें नहीं तो खैर नहीं। अपराधियों पर जिला बदर और एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने रतलाम की जनता को नवरात्रि एवं रमजान की शुभकामनाएं दी।