खबरगुरू (रतलाम) 28 मई। मध्यप्रदेश में नौतपा के बीच आंधी और बारिश का दौरा जारी है। बुधवार को भी रतलाम, उज्जैन, इंदौर समेत 40 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने का अलर्ट है। कुछ जिलों में आंधी की रफ्तार 50किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है।
मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश और उमस से लोग राहत और परेशानी दोनों का सामना कर रहे हैं। मंगलवार को नौतपा के तीसरे दिन राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जिन जिलों में बारिश का अलर्ट है, उनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, आगर-मालवा, मैहर, मऊगंज, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच शामिल हैं।