खबरगुरू (नई दिल्ली) 7 मई। पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर मंगलवार आधी रात एयर स्ट्राइक की। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइल हमले किए, जिसमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर भी शामिल है। इस हमले में लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर तबाह हो चुके हैं। भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंडियन आर्मी आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। ये कॉन्फ्रेंस शास्त्री भवन, नई दिल्ली में होगी।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई ठिकानों पर हमले भारतीय सेना और वायु सेना द्वारा सटीक हमला करने वाले हथियारों का इस्तेमाल करके एक संयुक्त अभियान था। ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। एयर स्ट्राइक के बाद जम्मू, सांबा, कठुआ, रजौरी, और पुंछ में स्कूल, कॉलेज, और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन बंद किया गया। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया है। भारत-पाक टेंशन के बीच देश के 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी। इसमें युद्ध के दौरान बचाव के तरीके बताए जाएंगे। गृह मंत्रालय ने 244 इलाकों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया है।
यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के लगभग दो सप्ताह बाद हुआ है, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक पर्यटक स्थल पर 26 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
शहबाज शरीफ ने किया एक्स पर पोस्ट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर हमले किए हैं। भारत द्वारा किए गए इस हमले का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है।
1. बहावलपुर : अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी दूर स्थित है, यहां जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था।
2. मुरीदके : ये आतंकी ठिकाना इंटरनेशनल बॉर्डर से 30 किमी दूर स्थित है, यहां लश्कर-ए-तैयबा का शिविर था, जो कि 26/11 मुंबई हमले से जुड़ा था।
3. गुलपुर : ये आतंकी ठिकाना स्वब् (पुंछ-राजौरी) से 35 किलोमीटर दूर स्थित है।
4. लश्कर कैंप सवाई : ये आतंकी ठिकाना पीओके तंगधार सेक्टर के अंदर 30 किलोमीटर दूर स्थित है।
5. बिलाल कैंप : जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड, ये ठिकाना आतंकियों को सीमा पार भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
6. कोटली : एलओसी से 15 किमी दूर स्थित लश्कर का शिविर. ये 50 से अधिक आतंकियों की क्षमता वाला ठिकाना है।
7. बरनाला कैंप : ये आतंकी ठिकाना एलओसी से 10 किमी दूर स्थित है।
8. सरजाल कैंप : सांबा-कठुआ के सामने इंटरनेशनल बॉर्डर से 8 किमी दूर स्थित जैश का प्रशिक्षण केंद्र है।
9 मेहमूना कैंप (सियालकोट के पास) : ये हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण शिविर था और इंटरनेशनल बॉर्डर से 15 किमी दूरी पर स्थित है।