⚫ उत्कृष्ट कार्य करने वाले परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक हुए सम्मानित
खबरगुरु (रतलाम) 9 सितंबर। जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का आयोजन 1 से 7 सितंबर तक किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों का सम्मान समारोह किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति में मध्यप्रदेश में रतलाम को 5 वॉं स्थान मिला। बेनीफिशरी पंजीयन और द्वितीय किश्त निराकरण में भी प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा।
कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया। मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम शुरू किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिन्हा का स्वागत वरिष्ठ लिपिक सत्यनारायण जोशी ने बेज लगाकर किया। वरिष्ठ पर्यवेक्षक शशिकला मण्डराह द्वारा सभी पर्यवेक्षकों के प्रतिनिधि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान 17 सितंबर से 22 अक्टूबर 2022 तक सभी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभांवित कराने की अपील जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा की गई।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रगति में 5 वॉं स्थान मिला मध्यप्रदेश में
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिन्हा द्वारा सर्वप्रथम महिला बाल विकास जिला रतलाम की पूरी टीम को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अथक कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। टीम के सराहनीय कार्य से पूरे मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रगति में 5 वॉं स्थान मिला। सप्ताह के दौरान बेनीफिशरी पंजीयन में 5वॉं स्थान, द्वितीय किश्त निराकरण में 5वॉं स्थान और तृतीय किश्त निराकरण में 26वॉं स्थान रहा।
सैलाना परियोजना रही जिले में अव्वल
जिला स्तर पर सर्वोच्च उपलब्धि के लिए परियोजना प्रथम स्थान परियोजना सैलाना एवं द्वितीय स्थान रतलाम शहर क्रमांक 01 ने प्राप्त किया। सप्ताह के दौरान सर्वाधिक आवेदन पंजीयन में प्रथम स्थान रतलाम ग्रामीण 1 का रहा। जिला स्तर पर सर्वोच्च उपलब्धि पर्यवेक्षक सुश्री हेमलता गेहलोत ने हांसिल की। तृतीय किश्त शतप्रतिशत निराकरण में हबीबनूर पठान को सम्मानित किया गया।
सर्वाधिक उपलब्धि वाले 8 पर्यवेक्षकों को किया अभिनंदन
जिले में सर्वाधिक उपलब्धि वाले 8 पर्यवेक्षकों हेमलता गेहलोत, मीना मालवीय किरण राठौर, फिरदौस खान, दीपा चौधरी, ज्योति गोस्वामी, सुशीला व्यास, रीतु पटेल को सम्मानित किया गया। तृतीय किश्त की पेंडेंसी को परियोजनावार न्यूनतम करने हेतु बरखा जोशी, शांता पोरवाल, हबीबनूर पठान, जमीला बानो, पंकज राणावत, कीर्ति पुरोहित, रेखा व्यास, प्रेरणा चौहान, हेमलता गेहलोद, नीलम वाघेला, ज्योत्सना आठे, पिंकी खेड़े, संगीता ग्वाले को सम्मानित किया गया।
इनका भी किया गया सम्मान
परियोजना स्तर पर सर्वाधिक उपलब्धि के लिए हेमलता गेहलोद, प्रेरणा चौहान, मंजु चत्तर, पिंकी खेड़े, मीना मालवीय, सीमा कुरैशी, मंजुला शर्मा, शशिकला मण्डराह, मोनिका शुक्ला और किरण राठौर को सम्मानित किया गया।
इनके कार्य की हुई सराहना
रतलाम जिला स्तर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की निरंतर और सतत् मॉनिटरिंग के उत्तम टीम वर्क के लिए नोडल अधिकारी सहायक संचालक सुश्री अंकिता पण्ड्या एवं लिपिक यशोदाकुंवर राजावत के कार्य की सराहना की गई। सम्मान पाकर पूरा अमला भाव विभोर हो गया। संचालन प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की लिपिक यशोदाकुंवर राजावत द्वारा किया गया। आभार पर्यवेक्षक सुशीला व्यास द्वारा माना