खबरगुरु (बैतूल) 22 फरवरी। बैतूल के कांग्रेस MLA और उद्योगपति निलय डागा के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड से हड़कंप मच गया हैं। कांग्रेस विधायक डागा के मध्य प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र सहित देश के 5 शहरों में 20 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई थी। महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित ठिकाने से 8 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। शनिवार रात करीब एक बजे सोलापुर में डागा का एक कर्मचारी नोटों से भरा बैग लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। हालांकि वह पुलिस के हाथ लग गया। इसके बाद ठिकानों पर दबिश दी गई। इसी ठिकाने से इसी तरह के दूसरे भी बैग मिले।
नोटों की संख्या देखकर यहां मशीन लगाकर गिनती करनी पड़ी
विभाग ने बताया कि नोटों की भारी संख्या देखते हुए कई नोट काउंटिंग मशीन में लगाने पड़े। कुल नोटों की गणना के बाद यह पता चला कि जब्त की गई राशि करीब 7.50 करोड़ रुपये की है। विभाग ने बताया कि डागा बंधु इस राशि का कोई स्रोत नहीं बता पाए, इसलिए इस राशि को जब्त करना पड़ा।
दो बैंकों को रविवार को खुलवाया गया
इससे दो दिन पहले बैतूल समेत दूसरे ठिकानों से 60 लाख रुपये की राशि जब्त की जा चुकी थी। विभाग ने बताया कि दोनों को मिलाकर कुल जब्त की गई राशि का मूल्यांकन करीब 8.10 करोड़ रुपये है। इतनी राशि होने की वजह से सोलापुर के दो बैंकों रविवार होने की वजह से खुलवाया गया, ताकि जब्त राशि को जमा किया जा सके।
24 कंपनियों से बोगस लेनदेन किए
निलय डागा और उनके भाई कोलकाता की 24 कंपनियों से बोगस लेनदेन कर रहे थे। विभाग ने इसका मुख्य उद्देश्य टैक्स चोरी ही बताया था। विभाग को छापेमारी के दौरान कई ऐसे दस्तावेज मिले, जो बताते हैं कि डागा ने इन कंपनियों से लाखों ट्रांजैक्शन किए।
हवाला के माध्यम से बड़े पैमाने पर पैसा भेजा और मंगाया
आयकर विभाग को यह भी प्रमाण मिले हैं कि डागा की कंपनियों ने हवाला के माध्यम से बड़े पैमाने पर पैसा भेजा और मंगाया। विभाग को आशंका है कि हवाला के माध्यम से देश के कई शहरों के साथ विदेशों में भी पैसा भेजा गया।