खबरगुरू (कोलंबो) 10 सितंबर। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान सुपर फोर मैच रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान मुकाबला रिजर्व-डे कल यानी की सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था। खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे और इसी स्कोर से आगे खेलेगी। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 पर नाबाद हैं। इससे पहले शुभमन गिल (58 रन) और रोहित शर्मा (56 रन) बनाकर आउट हुए।
भारत-पाक मैच : बारिश के चलते आज का मैच रद्द, कल रिजर्व डे पर 3 बजे फिर शुरू होगा मुकाबला

Dr. Himanshu Joshi
2009 से पत्रकारिता में सक्रिय होते हुए वर्तमान में खबरगुरू डॉट कॉम में संपादक की भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। रतलाम प्रेस क्लब में 2022-2024 में उपाध्यक्ष का दायित्व।