जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को दो एनकाउंटर हुए, ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सुरक्षाबलों के आतंकियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. बडगाम और सोपोर में हुए दो अलग-अलग एनकाउंटरों में जैश और लश्कर के 5 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गुरुवार को मार गिराया.
मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के फुटलिपोरा गांव में सुरक्षाबलों ने आतकंवादियों को घेर लिया. सुरक्षा बलों के जवानों ने बडगाम में 4 आतंकियों को मार गिराया है. आतंकी जैश-ए मोहम्मद संगठन के बताए जा रहे हैं. वहीं बडगाम के बाद सोपोर के सागीपोरा में भी 1 आतंकी मारा गया है. आतंकी लश्कर-ए- तैयबा का बताया जा रहा है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक- फायरिंग में आर्मी का एक जवान घायल हुआ है। दो सिविलियंस के भी घायल होने की खबर है। यहां कुछ लोगों ने सिक्युरिटी फोर्सेस पर पथराव भी किया। – दूसरा एनकाउंटर बारामूला के सोपोर में हुआ। यहां सिक्युरिटी फोर्सेस ने एक आतंकी को मार गिराया। खबर लिखे जाने तक दोनों जगहों पर ऑपरेशन जारी था।