खबरगुरू (नई दिल्ली) 22 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 12 लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ है। हमले में पर्यटाकों को निशाना बनाया गया है। हमला बायसरन घास के मैदानों के पास हुआ। एक महिला, जो इस हमले में जीवित बची उसने पीटीआई को फोन पर बताया मेरे पति के सिर में गोली लगी है और सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
प्राप्त खबर के अनुसार इस गोलीबारी में 12 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीमें क्षेत्र में भेजी गईं।अभी भी सुरक्षा बलों की टीम हालात की समीक्षा कर रहे हैं।