खबरगुरू (रतलाम) 10 नवंबर। मालवा में 70-80 वर्ष पूर्व रतलाम का जो स्थान था, उसे वह फिर से दिलाना है। दीपावली खुशहाली का पर्व है और एटलेन एक्सप्रेस वे एवं मेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर रतलाम के लिए खुशहाली लेकर ही आ रहे है। इनसे रतलाम मालवा का प्रमुख व्यापारिक एवं औद्योगिक केंद्र बनेगा। 4 नवंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रतलाम में यह बात कह गए है। उन्होने चुनाव जीत पर लड्डू के साथ रतलाम की सेव खाने की बात कहकर भी शहर का मान बढ़ाया है। यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने पत्रकार दीप मिलन समारोह में कही।
उन्होने कहा कि विकास के लिए सकारात्मक होना जरूरी है। दस वर्षों के विधायक काल में शहर विकास के लिए जितने भी सकारात्मक प्रयास किए है, उनमें सफलता मिली है। आने वाले वर्षों में रतलाम के लिए एटलेन एक्सप्रेस वे और मेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर सबसे महत्वपूर्ण होगा। रतलाम के इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री जी के हाथ बीना रिफायनरी के कार्यक्रम में हुआ है। वैसे तो यह 460 करोड़ का प्रकल्प है लेकिन इसके शुरू होने तक 75 हजार करोड़ का औद्योगिक विनियोग होगा और करीब 1 लाख 75 हजार लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। इन प्रकल्पों से रतलाम की दशा और दिशा दोनों बदलने वाली है।
कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन के प्रबंध का कार्य भी हुआ सुचारू रूप से
श्री काश्यप ने कहा कि मध्य प्रदेश का चुनाव महत्वपूर्ण है, क्योकि इससे विकास के संकल्प पूरे करने का मार्ग प्रशस्त होगा। पिछले चुनाव में मामूली अंतर से भाजपा सरकार नहीं पाई थी, लेकिन बाद में उसकी रीति-नीति से पुनः सरकार बनी। कोरोना काल के दौरान मेडिकल कॉलेज और उसके अस्पताल का पूरे क्षेत्र को लाभ मिला। ऑक्सीजन के प्रबंध का कार्य भी सुचारू रूप से हुआ। कोरोना के बाद विकास ने गति पकड़ी है।
एक्सप्रेस वे बनने का जितना महत्व नहीं होता उससे अधिक स्थानीय स्तर पर उससे होने वाले लाभों का अधिक महत्व
श्री काश्यप ने कहा कि अवैध और अविकसित कॉलोनियों के नियमितिकरण में रतलाम प्रदेश में अव्वल है। सड़कों के नव निर्माण कार्य भी चल रहा है। एक्सप्रेस वे बनने का जितना महत्व नहीं होता उससे अधिक स्थानीय स्तर पर उससे होने वाले लाभों का अधिक महत्व है। रतलाम में पहले ही 1800 हेक्टेयर क्षेत्र में विशेष निवेश क्षेत्र की कल्पना की गई थी, जिसका लाभ मेगा इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में अब एटलेन एक्सप्रेस के साथ पूरे क्षेत्र को मिलेगा।