मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड के पब में लगी आग से 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. मरने वालों में 12 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. गुरुवार को देर रात करीब 12 बजे आग लगी. देखते ही देखते आस-पास मौजूद एक अन्य पब और रेस्तरां तक फैल गई. हालांकि, मौके पर पहुंची दमकल की 12 से अधिक गाड़ियों ने सुबह करीब 6.30 बजे आग पर काबू पाया.
मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने पब मालिक पर लापरवाही समेत कई आरोपों के साथ मामला दर्ज किया है. आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट होने की भी आशंका जताई जा रही है. यह पहली बार नहीं है जब पब या होटल में लगी आग में झुलसकर लोगों ने अपनी जान गंवाई हो, बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे देखने को मिले हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही हादसों के बारे में…
पुलिस के मुताबिक ये हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ. इसमें होटल के तीसरी मंजिल पर एक कमरे में ठहरे दो लोगों की मौत हो गई. मृतक वहां से भूटान जाने वाले थे.