खबरगुरू (भोपाल/रतलाम) 12 फरवरी। मध्य प्रदेश के मौसम में गुरूवार 13 फरवरी से बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की माने तो दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। कोहरे और हल्की ठंड का असर रहेगा। तापमान में गिरावट के साथ बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है। मंगलवार को प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। रतलाम में न्यूनतम तापमान 13 वहीं अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रदेशर के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है। फरवरी में ज्यादा तेज ठंड पड़ने के अनुमान नहीं है लेकिन इस दौरान कहीं कहीं बादल छा सकते है। रीवा, सतना, जबलपुर, उमरिया, राजगढ़, शाजापुर, ग्वालियर, मलाजखंड, अनूपपुर, नीमच, रतलाम और टीकमगढ़ में मौसम बदला रह सकता है।