⚫ वन विभाग टीम की ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
खबरगुरु (रतलाम) 15 मार्च। रतलाम शहर के सागोद रोड़ में स्थित जेएमडी पैलेस होटल परिसर में तेंदुआ घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। तेंदुआ दिखने की खबर से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद वन विभाग टीम की ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात 1:15 बजे जेएमडी पैलेस के सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ घुमता हुआ दिखा। सीटीटीवी में करीब दो मिनट तक तेंदुआ परिसर में घूमता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी में तेंदुआ घुमते देख जेएमडी पैलेस के कर्मचरियों ने पुलिस एवं वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग ने पंजो के निशान एवं वीडियो को देखकर तेंदुए के होने की पुष्टि की है।
डीएफओ डीएस डोडवे ने खबरगुरु से चर्चा में बताया कि वन विभाग टीमें बना कर सिंर्चंग में जुट गई है। जिस ओर तेंदुए के दिखने की सूचना मिलेगी हमारी टीम तत्काल वहा पहुंच जाएगी। वन विभाग अलर्ट पर है, तेंदुए की तलाश में कांबिंग भी की है। वन विभाग की टीम पूरी निगरानी कर रही है।