LG ने भारत में आक्रामक कीमत के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V30+ लॉन्च कर दिया है.
LG V30+ की कीमत 44,990 रुपये है और इसकी बिक्री 18 दिसंबर से शुरू होगी. यह सिर्फ अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर मिलेगा और यह ऑरोरा ब्लैक और क्लाउड सिल्वर वैरिएंटो में उपलब्ध होगा. इसके लिए प्री बुकिंग गुरूवार से शुरू होगा.
6 इंच क्वॉड एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है, LG V30+ में 6 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है, LG V30+ में 4GB रैम है इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है. हालांकि LG V30+ में इंटरनल मेमोरी 128GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए Hi-Fi Quad DAC लगाया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 90 डिग्री का वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है. इसमें डुअल सिम सपोर्ट है और दोनों में ही आप 4G सिन लगा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE और जीपीएस सहित ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी और माइक्रो यूएसबी जैक दिया गया है. इसकी बैटरी 3,300mAh की है.