लखनऊ/नई दिल्ली (ख़बर गुरु) 15 फ़रवरी 2017: उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी शाहजहांपुर और बदायूं जिले की 67 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं। मतदान की शुरुआत के साथ ही कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें सामने आई हैं.
यूपी के दूसरे चरण में कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सर्वाधिक 22 प्रत्याशी बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम चार उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं | बदायूं सदर विधानसभा में एस के इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 183 पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत दूर होने के बाद मतदान जारी है। इसके अलावा मुरादाबाद के बूथ संख्या 265 पर भी ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायत मिली थी।
उत्तर प्रदेश में 2012 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सपा को 67 में से 34 सीटें मिली थीं, जबकि दूसरे नंबर पर रही बसपा को 18, भाजपा को 10, कांग्रेस को तीन और अन्य को दो सीटें मिली थीं. इस बार सपा-कांग्रेस के साथ गठबंधन कर भाजपा एवं बसपा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी है.