खबरगुरु (रतलाम) 17 जून। होम गार्ड ऑफिस में लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान कार्यालय में 500 रुपए की रिश्वत लेते एक बाबू को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
[box type=”shadow”]
फरियादी राकेश जाट ने लोकायुक्त में की थी शिकायत
फरियादी राकेश जाट ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उसके पिता होमगार्ड में लांस नायक के पद पर थे। पिता के देहांत के पश्चात मिलने वाली संचित निधि एवं करुणानिधि के 51 हजार की राशि का उन्हें भुगतान होना था। राशि जारी करने के लिए होमगार्ड कार्यालय के बाबू जितेंद्र कुमार पांडे 3000 रुपए की मांग कर रहा है। इसमें 2000 रुपये वह पूर्व में ले भी चुका है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार सुबह फरियादी राकेश को बाबू जितेंद्र कुमार पांडे के पास भेजा। और जैसे ही राकेश ने 500 रुपए आरोपी जितेंद्र पांडे को दिए, तभी लोकायुक्त पुलिस के द्वारा जितेंद्र पांडे को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
[/box]