खबरगुरू (शाजापुर) 2 मई। लोकायुक्त उज्जैन ने शाजापुर में बड़ी कार्यवाई करते हुए सहकारिता उपायुक्त को 1 लाख 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
फरियादी आवेदक हरीदास वैष्णव ग्राम धतुरिया पोस्ट बोलाई तहसील गुलाना जिला शाजापुर ने शिकायत करते हुए बताया था कि आरोपी आर सी जरिया सहायक उपायुक्त कोऑपरेटिव सोसाइटी शाजापुर द्वारा उपार्जन में प्रति क्विंटल 100 के मान से रिश्वत की मांग की जा रही है। इस पर लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए सहकारिता उपायुक्त को एक लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस ने उसे शाजापुर किला परिसर स्थित कार्यालय में ही रंगे हाथ पकड़ा है।