खबरगुरू (भोपाल) 12 मार्च। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट 2025 में किसानों के लिए कई सौगातें दी हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में घोषणा की कि प्रदेश के जनजातीय बहुल इलाकों में सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे, जिसके लिए 1,017 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। लाड़ली बहनों की राशि नहीं बढ़ेगी लेकिन उन्हें केंद्र की तीन प्रमुख योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
सीएम राइज स्कूलों पर खास फोकस
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- हमने 2025-26 का बजट जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तय किया है। इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कई बड़े ऐलान किए। सरकार का लक्ष्य मध्य प्रदेश को विकसित मध्य प्रदेश बनाना है। इसका अर्थ है कि जनता का जीवन खुशहाल हो सके। सरकार ने जनजातीय छात्रों की शिक्षा को मजबूत करने के लिए सीएम राइज स्कूलों पर खास फोकस किया है। इन स्कूलों में अत्याधुनिक सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लर्निंग, लाइब्रेरी, लैब और खेलकूद की विशेष व्यवस्थाएं होंगी।
जानिए बजट में किसके लिए क्या प्रावधान
गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के लिए योजनाओं का पैकेज दिया जाएगा। अनुसूचित जाति के अत्याचार निवारण अधिनियम के लिए 25 करोड़ का प्रावधान।
विशेष पिछड़ी जनजातीय बहुल क्षेत्रों में पीएम जनमन योजना में 53 हजार से अधिक आवास बनाए हैं।
बच्चों की शिक्षा के लिए 22 नए छात्रावास बनेंगे। 11 लाख परिवार लाभांवित हैं।
22 नए आईटीआई खोले जाएंगे। वार्षिक आय 22 लाख 33 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य।
लाडली बहना योजना की हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित।
आकांक्षा योजना के लिए 20 करोड़ 52 लाख का प्रावधान।
धार में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान और डिंडोरी में जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान शुरू होंगे।