खबरगुरु (धार) 9 मार्च। प्रदेश के धार जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। खबर है कि DSP बीएस अहरवार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक डीएसपी पिछले कई महीनो से ड्यूटी से नादारद थे। फिलहाल अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्होंने खुदकुशी क्यों की है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
डीएसपी बीएल अहरवाल की ड्यूटी भोपाल में थी। वह धार ज़िले के कुक्षी क्षेत्र के डही विकासखंड के ग्राम रेबड़दा के रहने वाले थे। DSP काफी लंबे से अवकाश पर हैं। वह अपने गांव के घर में अकेले रह रहे थे। उनके बेटे और पत्नी इंदौर में ही रहते हैं। डही थाना अंतर्गत ग्राम रेबडदर में सोमवार को पुलिस अधिकारी बीएस अहरवाल ने अपने घर पर पंखे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस को फांसी लगने की सूचना तब मिली जब वे देर शाम ग्राम के लोगों को दिखाई नहीं दिए। बताया जा रहा है कि नियमित रूप से शाम को घूमने के लिए निकलते थे। इस तरह से उनकी जब गतिविधि नहीं दिखाई दी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लोगों ने देखा की घर में फांसी के फंदे पर लटके हुए है। तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में पड़ताल में जुट गई है। इधर देर शाम हो जाने के कारण उनका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।