खबरगुरु (भोपाल) 2 जून। मध्यप्रदेश में स्कूलों को जून के महीने में भी बंद रखे जाने का फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि प्रदेश में 15 जून से स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि बच्चों को लेकर कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता इसलिए जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती स्कूल खोलना संभव नहीं है। मंत्री समूह सप्ताह में एक बार बैठक कर कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगा। यदि संक्रमण काबू में रहता है तो ही फिर से स्कूल खोलने को लेकर विचार किया जाएगा।
[box type=”shadow”]
स्कूल खोले जाने के लिए सरकार ने मांगे है ऑनलाइन सुझाव
सरकार ने स्कूल खोलने के लिए ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर (mp.mygov.in) लिंक 2 जून से खोल दिया गया है। इस पर प्राचार्यों, शिक्षा संस्थानों, अभिभावकों, स्टूडेंट़स तथा आम नागरिकों से 30 जून तक सुझाव दे सकते हैं।
इन बिदुओं पर मांगे गए सुझाव
- शैक्षणिक सत्र 2021-22 प्रारंभ करने के बारे में सुझाव
- कक्षा 1 से 8 स्कूल कब खोले जाएं ?
- कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल निकट भविष्य में खोले जा सकते हैं ?
- ऑनलाइन/ऑफलाइन शिक्षण पद्धति पर सुझाव
[/box]