खबरगुरु (रतलाम) 27 मार्च। होली के त्योहार से पहले रतलाम में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है। आज कोरोना से 1 की मौत और 84 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने का समाचार प्राप्त हुआ है। इन आंकड़ों ने रतलाम की चिंता बढ़ा दी है। जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 509 है जबकि कोरोना पॉजिटिव हुए 88 लोगों की मौत हो चुकी है। इन आंकड़ों के साथ जिले में अब तक कुल 5205 मरीज पॉजिटिव आ चुके है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम के चांदनी चौक, टेलीफोन नगर, कस्तूरबा नगर, सुभाष नगर, कोमलनगर, वेद व्यास कॉलोनी, सुभाष मार्ग, उकाला रोड, दीनदयाल नगर, अरिहंत परिसर, ऑफिसर कॉलोनी, p&t कॉलोनी, काटजू नगर, विक्रम नगर, गणेश नगर, राजगढ़, मोचीपुरा, शास्त्री नगर, सुंदरवन, गांधीनगर, सैफी नगर, बिलपांक, जिला जेल, गुलमोहर कॉलोनी, शांति नगर, राजेंद्र नगर, पहाड़िया रोड, राजीव नगर , लक्कड़पीठा, रेलवे कॉलोनी, गीता मंदिर रोड, थावरिया बाजार, शुभम परिसर, भीमा खेड़ी, फाटक बनवाड़ा, जावरा बिनोली, जावरा कामधेनू अपार्टमेंट, शास्त्री नगर, चिंगीपुरा आदि क्षेत्रों के 84 व्यक्तियों के सैंपल पॉजिटिव है।
रतलाम के अलकापुरी निवासी 52 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष जिन्हें 24 मार्च को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 26 मार्च को हो गई।