खबरगुरु (रतलाम) 13 मई। जिले के कोविड प्रभारी मंत्री बनाये गए डॉ मोहन यादव पहली बार रतलाम जिला क्राइसेस मैनेजमेंट मीटिंग में सम्मिलित हुए। बैठक के बाद पत्रकारों से की चर्चा में प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में बढ़ते संक्रमण के चलते लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ाया गया है। यह निर्णय जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया। इससे पहले लाक डाउन की अवधि 17 मई तक थी, अब इसे 8 दिन और बढा दिया गया है।
प्रभारी मंत्री मोहन यादव ने बताया लॉकडाउन में जनता को असुविधा न हो इसके लिए फल और सब्जियां आमजन तक पहुचाई जाएगी। दूध , गैस और आवश्यक सेवाएं जनता तक पहुचेगी। पर कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ाया जाएगा। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने जिला अधिकारियों की बैठक में कोरोना से निपटने के उपायों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के ठीक बाद प्रभारी मंत्री द्वारा जिला आपदा प्रबन्धन समिति के सदस्यों से चर्चा की गई और इसी बैठक में लॉकडाउन की अवधि बढाने का निर्णय लिया गया।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले के सभी तहसील मुख्यालयों और गांवों में अब कोविड केयर सेन्टर बनाए जाएंगे और उनमें आक्सिजन बेड की व्यवस्था की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को उपचार के लिए शहर तक ना आना पडे और उन्हें तत्काल सुविधा मिल जाये।