खबरगुरू (भोपाल) 21 मार्च। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा मई-जून 2025 के लिए परीक्षा शुल्क बढ़ाया गया है।
विश्वविद्यालय ने विद्यापरिषद के मिनट्स के आधार पर परीक्षा फीस में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने 18 मार्च 2025 को नोटिफिकेशन निकाला है जिसमें विद्यापरिषद की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार फीस वृद्धि की बात कही है। हालांकि बीच सत्र में फीस बढ़ाने से संस्था संचालकों को छात्रों को बढ़ी हुई फीस लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार का आदेश पूर्व में भी निकाला था परंतु मध्य प्रदेश के संस्था संचालको की नाराजगी के चलते विश्वविद्यालय ने निर्णय वापस ले लिया था।