खबरगुरु (रतलाम) 9 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरे जिले और शहर में मनाया गया जिसके तहत विभिन्न शासकीय, अशासकीय संस्थाओं में कार्यक्रम हुए। इसके साथ ही कार्यालयों में कई लोगों ने महिला सहकर्मियों का भी सम्मान किया तो कहीं घरों में भी गृहकार्य पुरुषों ने संभाला।
जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा मैराथन रेस का हुआ आयोजन
महिला दिवस के अवसर पर जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा मैराथन रेस का आयोजन किया गया। एडीएम जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर शिराली जैन ने हरीांडी दिखाकर रेस प्रारंभ करवाई। कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से प्रारंभ हुई दौड़ में रतलाम की सैकडों महिला खिलाड़ियों, कामकाजी महिलाओं के साथ गृहणियों ने भी उत्साह दिखाते हुए भाग लिया। कॉलेज मैदान से प्रारंभ होकर नाहरपुरा, पूर्णेश्वर मंदिर, पैलेस रोड होते हुए खिलाड़ी पुन: कॉलेज मैदान पहुंचे। रेस को पूरा करके लौटने वाली प्रथम खिलाड़ी तेजस्वी प्रजापति ने रिकार्ड समय में पहुंचकर सभी को रोमाचिंत कर दिया। इसके कुछ सेकंड बाद रितु गोयल और फिर कीर्ति पाटीदार ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और विजेताओं को पुरस्कार दोनों मुख्य अतिथियों सहित पत्रकार अदिति मिश्रा, इन्हरव्हील क्लब अध्यक्ष शशी बोथरा, लायनेस क्लब सीमा भारद्वाज आदि ने प्रदान किए।
समाजसेवियों ने दिया सहयोग
आयोजन में इन्हरव्हील क्लब और लायनेस क्लब की महिलाओं ने बालिकाओं के लिए शीतल पेय, प्रथम आने वाली बालिकाओं के लिए पुरस्कार की व्यवस्था की थी। समाजसेवी विशाल अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को अपनी ओर से हेप्पी वुमेंस डे लिखी टीशर्ट भेंट की। मनोज झालानी मित्र मंडल ने प्रथम विजेता को 1100, द्वितीय को 700 और तृतीय को 500 का नगद पुरस्कार भेंट किया। अजाक्स की ओर से तात्कालिक सवाल पूछकर सही जवाब देने वाली बालिकाओं को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर लश्करी ने किया। इस दौरान स्वागत भाषण जिला खेल अधिकारी रुबिका देवान ने दिया। पत्रकार अदिति मिश्रा, अपर कलेक्टर शिराली जैन और एडीएम जमुना भिड़े तथा एथलेटिक कोच अमानत खान ने भी बालिकाओं को संबोधित किया। इस दौरान विभाग के कोच, समाजसेवी, खिलाडी आदि मौजूद रहे जिन्होंने रेस में सहयोग दिया।