खबरगुरू (रतलाम) 11 जनवरी। हमेशा खबरों में बने रहेने वाला डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज, रतलाम आज फिर सुर्खियों में है। यहां काम कर रहे आउट सोर्स कर्मचारी बगावती तेवर में हैं। 3 माह से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। समस्या से तंग आकर आउट सोर्स कर्मचारियों ने गुरूवार सुबह लामबंद होकर हड़ताल पर बैठ गए है।
दरअसल, तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज आउटसोर्स कर्मचारी गुरूवार सुबह से हड़ताल पर बैठ गए है। लोकेन्द्र सिंह, विजय मालवीय, देवेन्द्र सहित 150 से ज्याद कर्मचारी वेतन न मिलने से परेशान होकर लामबंद हुए है। लोकन्द्र सिंह का कहना है कि 3 माह से वेतन भी नहीं दिया और पहले जो सेलेरी मिलती थी उसे भी कम कर दिया है। हमारी समस्अयों के लिए कई बार जिम्मेदारों को अवगत करवाया है परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई है। हमने आवक-जावक में लेटर दे दिया है। जबतक हमारी समस्या नहीं सुलझाई जाती हम हड़ताल पर रहेंगे। इमरजेंसी सेवा के लिए हमारे कुछ साथी लगे है, जिससे परेशानी न हो।
आउट सोर्स कर्मचारियों ने बताया कि हमारा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। 3 माह से वेतन नहीं मिला है बहुत परेशानी हो रही है। घर का किराया से लेकर खाने और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कर्मचारियों ने बगावत के सुर अपनाते हुए रणनीति बनाई है कि समय पर वेतन नहीं मिलने की शिकायत कलेक्टर और कमिश्नर से की जाएगी।
इनका कहना है
आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा मेडिकल कॉलेज मे आज काम बंद करने की जानकारी मिली है। इस संबंध मे डीन द्वारा आउटसोर्सिंग कम्पनी को मेडिकल कॉलेज मे काम रोकने के संबंध मे नोटिस जारी किया जा रहा है। कम्पनी को ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है।
भास्कर लाक्षाकार, कलेक्टर-रतलाम
——————————————————————————————–
अभी मै राउंड पर हूं। आउटसोर्स कर्मचारियों के बीच जा रहा हूं। समस्या को सुलझाएंगे।
डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, डीन मेडिकल कॉलेज