🔴 रतलाम, राजगढ़, नीमच, शाजापुर, आगर, मंदसौर में भारी से अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट
खबरगुरु (रतलाम) 16 अगस्त। रतलाम में फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार एमपी के रतलाम, नीमच सहित 6 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की में भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है। वहीं चंबल, ग्वालियर संभाग के जिलो तथा उज्जैन एवं रायसेन जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है। आने वाले 2 से 3 दिन भारी बारिश की संभावना है। MP में भारी बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी MP के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग द्वारा 16 अगस्त को जारी पूर्वानुमान के अनुसार रतलाम, राजगढ़, नीमच, शाजापुर, आगर, मंदसौर में भारी से अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, आगर और राजगढ़ में बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वर्तमान में पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर अतिनिम्न दाब का क्षेत्र जबलपुर से 120 किमी पूर्व में सक्रिय है, जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर गतिमान रहने के साथ दुर्बल होने की संभावना बनी हुई है। पूर्वोत्तर अरब सागर और समीपवर्ती दक्षिणी पाकिस्तान में निम्न दाब क्षेत्र अभी भी सक्रिय है। जबकि मानसून ट्रफ जैसलमेर-गुना से लेकर सागर और डिप्रेशन के केंद्र से होते हुए बालासोर तथा पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।