खबरगुरु (रतलाम) 15 अगस्त। 75वे स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड में किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।
प्रभारी मंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड में व्यापक तैयारियां की गयी थी। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री खिलावनसिंह कवर के नेतृत्व में आकर्षक परेड हुई इसमें सेकंड कमांडर सूबेदार श्री अनोखीलाल परमार, एसएएफ 24वीं कंपनी, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस महिला बल एवं जिला होमगार्ड बल के प्लाटून शामिल रहे।
प्रभारी मंत्री ने गुब्बारे छोड़कर देश की सांस्कृतिक विविधता का परिचय दिया। पुलिस परेड द्वारा हर्ष फायर किया गया, इसके पश्चात मार्च पास्ट हुआ। प्रभारी मंत्री द्वारा परेड कमांडर से परिचय प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर एवं डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने किया।
भारत माता की आरती प्रभारी मंत्री ने की
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठनों द्वारा चौमुखीपुल क्षेत्र में भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। इसमें जिला प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने भारत माता की आरती की तथा उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।
स्वतंत्रता संग्राम एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदोरिया ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राजमल चौरसिया के निवास पर पहुंचकर उनका शॉल श्रीफल से सम्मान किया तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।
[box type=”shadow”]ये रहें उपस्थित
इस अवसर पर विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डा.राजेन्द्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान प्रमेश मईडा, संगीता चारेल, के.के. सिंह कालूखेडा, अशोक पोरवाल, निमिष व्यास, डीआईजी सुशांत सक्सेना, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह, एडीएम जमुना भिड़े, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित थे।
[/box]