🔴 24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
खबरगुरु (रतलाम) 1 मार्च। अभिभाषक संघ रतलाम के सदस्य वीरेंद्र कुमार शर्मा पर मंगलवार सुबह 9 बजे असामाजिक तत्व द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। बदमाशों ने वकील के साथ लट्ठ से मारपीट की। वीरेंद्र शर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ के सदस्यों ने बुधवार दोपहर स्टेशन रोड पुलिस थाने पर पंहुचकर घेराव किया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अभय शर्मा के नेतृत्व में बडी संख्या में वकील थाने पर पंहुचे और उन्होने जमकर नारेबाजी की।
24 घंटे के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं
अभिभाषक संघ रतलाम के अध्यक्ष अभय शर्मा ने बताय कि वकील ने पक्षकार के लिए जाहिर सूचना दी थी इस कारण जाहिर सूचना के दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने मंगलवार सुबह तकरीबन 9 बजे एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा के घर में घुस कर लट्ठ से बदमाशों ने मारपीट की। जिससे हमारे साथी वीरेंद्र को गंभीर चोट आई है। अगर वह भागकर अपनी जान नहीं बचाते तो वह बदमाश उनका सिर फाड़ देता। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल भर्ती करवाया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से अभिभाषक संघ रतलाम के सदस्यों ने अपनी नाराजगी जताते हुए बुधवार दोपहर स्टेशन रोड थाना का घेराव किया।
जब तक दोषी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वकील रहेंगे कार्य से विरत
अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया की 24 घंटे के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाना निंदनीय है वैसे तो पुलिस बड़े-बड़े अपराधियों को पकड़ लेती है पर अभी तक इस छोटे से अपराधी को नहीं पकड़ पाना पुलिस की लापरवाही दर्शाता है। श्री शर्मा ने बताया जब तक दोषी को गिरफ्तार नहीं किया जाता वकील कार्य से विरत रहेंगे। टीआई किशोर पाटनवाला ने वकीलों को आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी तत्परता से आरोपी को तलाश कर रही है,और उसे जल्दी ही पकड लिया जाएगा। इसके पश्चात सभी वकीलों ने प्रदर्शन समाप्त करते हुए न्यायालय गए।