खबरगुरु (रतलाम) 11 दिसंबर। सैलाना विधायक कलेश्वर डोडियार और डॉक्टर सीपीएस राठौड़ के बीच हुए विवाद का मामला बढ़ गया। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बुधवार को महा आंदोलन का आह्वान किया था। महा आंदोलन के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी और कहा था की अगर भीड़ इकट्ठा हुई तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को विधायक डोडियार ने अचानक सभा स्थल पोलो ग्राउंड से बदलकर बंजली हवाई पट्टी कर लिया था और अपने कुछ समर्थकों के साथ डेरा जमा लिया था। पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए विधायक डोडियार और एकत्रित हुए उनके समर्थकों को पौने ग्यारह बजे ही हिरासत में ले लिया।
बुधवार सुबह 9 बजे से ही विधायक कमलेश्वर डोडियार का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह सभा स्थल पोलो ग्राउंड को बदलकर बंजली हवाई पट्टी सवाई स्थल बनाने की बात कर रहे थे। माना जा रहा था कि हजारों की तादात में उनके समर्थक इकट्ठा हो पाएंगे। परंतु गिने चुने समर्थकों के साथ बंजली हवाई पट्टी पर इकट्ठा हुए। एसडीएम अनिल भाना ने उन्हें चेतावनी दी और कहा की वे सभी सभा स्थल से बाहर निकल जाएं क्योंकि उन्हें सभा की इजाजत नहीं दी गई है और यह अवैधानिक है। विधायक डोडियार और उनके समर्थकों ने प्रशासन की बात नहीं सुनी और पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। विधायक डोडियार के साथ एक दर्जन से ज्यादा समर्थको को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
बंजली हवाई पट्टी पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, मंदसौर एएससपी गौतम सोलंकी, एसडीएम अनिल भाना, एसडीओपी किशोर पाटन वाला, तसीलदार ऋषभ ठाकुर, महिला सेल डीएसपी अजय सारवान, ट्रैफिक डीएसपी अनिल राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।