खबरगुरु (भोपाल) 14 जनवरी। मध्यप्रदेश में स्कूलोंपर बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल सीएम शिवराज सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए मध्यप्रदेश में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। 20 जनवरी से प्री-बोर्ड टेक होम एग्जाम होंगे। यानी पेपर घर से हल करना होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह निर्देश आपदा प्रबंधन की बैठक में दिए। सभी तरह के मेले और रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है। सभी तरह के धार्मिक और आर्थिक मेलों पर रोक रहेगी। खेल गतिविधियां 50% कैपेसिटी से जारी रहेंगी।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ने आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर में अभी तक जो ट्रेंड देखने को मिल रहा है, उसके अनुसार प्रकरण और बढ़ेंगे। हालांकि, संतोष की बात यह है कि संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम ही पड़ रही है इसलिए होम आइसोलेशन पर सभी कलेक्टर ज्यादा ध्यान दें। प्रदेश में कोरोना की साप्ताहित संक्रमण दर छह प्रतिशत हो गई है।