खबरगुरु (भोपाल) 4 फरवरी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आवेदन छात्र बिना लेट फीस के 6 फरवरी तक भर सकेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को बोर्ड के सचिव की तरफ से आदेश जारी किए गए। लेट फीस के साथ आवेदन करने पर 10 हजार रुपये फीस जमा करनी होगी।
10वीं के 18 फरवरी से और 12वीं के पेपर 17 फरवरी से
10वीं और 12वीं की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 6 फरवरी तक अंतिम मौका दिया गया है। इससे पहले परीक्षा आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी थी। बता दें परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित शुक्ल 900 रुपये है। जबकि लेट फीस के साथ आवेदन करने पर 10 हजार रुपये फीस जमा करनी होगी। 10वीं के 18 फरवरी से 10 मार्च तक और 12वीं के पेपर 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है।