खबरगुरु (भोपाल) 29 जुलाई। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम की घोषणा आज कर दी गई है। एमपीबीएसई (MP Board) ने आज, यानी 29 जुलाई 2021 दोपहर 12 बजे एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की है। अब आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in व mpresults.nic.in वेबसाइट्स पर रिजल्ट देख सकते है।
ऐसे तैयार हुआ रिजल्ट
कोरोना के कारण मध्य प्रदेश सरकार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसका रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है।12वीं का रिजल्ट 10वीं के ‘बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट’ फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया है. इसमें कक्षा 10वीं के पांच सबसे अच्छे परफॉर्मेंस वाले सब्जेक्ट के नंबर लिए गए हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 6,60,682 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। राज्य सरकार ने ये भी कहा है कि जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। फर्स्ट डिवीजन से 52.28%, सेकेंड डिवीजन से 40.28% और थर्ड डिवजीन से 7.44% छात्र पास हुए हैं।
[/box]