खबरगुरू (भोपाल) 1 अप्रैल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि अब राज्य के सभी सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर सांदीपनि स्कूल रखा जाएगा। मुख्यमंत्री का कहना था कि “सीएम राइज स्कूल का नाम ऐसा लगता था जैसे अंग्रेजों के जमाने का हो, इसलिए इसे बदलकर सांदीपनि ऋषि के नाम पर किया गया है।
सीएम राइज नाम खटकता है – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
दरअसल, आज एक अप्रैल से ‘स्कूल चलो अभियान’ शुरू हो रहा है। सीएम मोहन यादव भोपाल के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कॉलोनी में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा, “सही मायने में स्कूल चलें हम अभियान 5000 साल पहले शुरू हो चुका था, जब इसे गुरुकुल कहा जाता था। आज ये स्कूल कहलाते हैं। सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलने की वजह बताते हुए कहा, “सीएम राइज नाम खटकता है। अंग्रेज चले गए, लेकिन यह मानसिकता तकलीफ देती है. इसलिए अब ये सांदीपनि स्कूल कहलाएंगे।”
कई महान व्यक्तित्वों ने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि शिक्षा किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए। सरकारी स्कूलों की शिक्षा भी किसी से कमतर नहीं है। सरकारी स्कूलों में पढ़कर भी कई महान व्यक्तित्वों ने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक और फैसला पलटा
सीएम राइज स्कूल का नाम बदलकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक और फैसला पलटा है। इससे पहले वे मध्यप्रदेश गान बंद करने, बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने और राजधानी परियोजना प्रशासन को बहाल करने का फैसला कर चुके हैं।