खबरगुरु (भोपाल) 5 जनवरी। मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में लिए फैसलो के अनुसार शादी में अधिकतम 250 मेहमान एवं शव यात्रा में 50 लोगों को अनुमति रहेगी। बड़े मेलों का आयोजन नही होगा। स्कूल 50% की क्षमता से चलते रहेंगे। रात का कर्फ्यू जारी रहेगा । बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ अफसर मौजूद रहे।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 7 दिन क्वारैंटाइन
कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 7 दिन क्वारैंटाइन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच किसी भी स्थिति में कम नहीं होनी चाहिए। आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रहे। इसे प्राथमिकता से लिया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की रोकथाम के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए। सीएम ने कोविड की समीक्षा के दौरान कहा कि घबराने की नहीं, सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सीएम चौहान ने आवश्यक बेड, कोविड केयर सेंटर में संक्रमित रोगियों के आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था और प्रभारी अधिकारियों को जिलों के संपर्क में रहने के निर्देश दिये।
[box type=”shadow”]एक्टिव केसों की संख्या 1500 पार
प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 594 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, इसमे आधे केस तो केवल इंदौर से ही मिले है और यहां एक मौत भी दर्ज की गई है। इंदौर में 15 दिन में कोरोना ने 4 मौत हो चुकी है। सोमवार को 308 मरीज मिले थे। संक्रमण दर भी रोजाना दोगुनी के लगभग हो रही है। एक्टिव केसों की संख्या 1500 पार हो गई है और संक्रमण दर 1% हो गई है। जनवरी के चार दिन की रिपोर्ट के अनुसार हर घंटे औसत 26 केस निकल रहे हैं। [/box]