खबरगुरु (भोपाल) 1 मई। एमपी में एक मई से 18+ के लोगों को कोरोना का टीका लगना था। वैक्सीन नहीं होने की वजह से वैक्सीनेशन टल गई है। अब 18+ के लोगों को टीका कब से लगेगा, इसकी तारीख अभी तय नहीं है। सरकार ने कोविशील्ड के 45 लाख और कोवैक्सिन के 10 लाख डोज के ऑर्डर दिए हैं, लेकिन मध्य प्रदेश को सिर्फ डेढ़ लाख डोज ही मिले हैं। भारत बायोटेक से को-वैक्सीन के डेढ़ लाख डोज शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भोपाल पहुंचे हैं।
[box type=”shadow” ]
मध्य प्रदेश में 77 हजार लोगों ने करवाया पंजीयन
मध्य प्रदेशसरकार ने पांच मई से इस उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू करने की तैयारी की है, लेकिन सारा दारोमदार टीका की उपलब्धता को लेकर है। जितने डोज मिलेंगे उसी लिहाज से ऑनलाइन स्लाट आवंटित किए जाएंगे। बता दें कि पहले एक मई को 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाना था, लेकिन टीका उपलब्ध नहीं होने की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया है। टीकाकरण के लिए प्रदेश भर में 77 हजार लोगों ने पंजीयन भी करा लिया था। पहले इन्हीं को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद ही नए पंजीयन किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार सरकार पहले आओ और पहले पाओ के तर्ज पर वैक्सीनेशन शुरू कर सकती है। [/box]