खबरगुरु (भोपाल) 27 मई । मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव का ऐलान किया।चुनाव 25 जून से 8 जुलाई तक होगा। इस बार जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव भी मतपत्र से होगा। आचार संहिता आज से ही लागू हो गई। परिणामों की घोषणा ब्लॉक मुख्यालय पर की जाएगी। जिला कलेक्टर 30 मई को सभी पदों के लिए चुनावों की अधिसूचना जारी कर देंगे और पुनर्मूल्यांकन रोस्टर की घोषणा करेंगे। नामांकन उसी दिन शुरू होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम डेट 6 जून है।
पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण में 25 जून को, दूसरे चरण 1 जुलाई को और तीसरे चरण में 8 जुलाई को मतदान होगा। 5 जिलों में एक चरण में ही चुनाव हो जाएगा। 8 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। बाकी 39 जिलों में तीन चरणों में चुनाव होगा। मतगणना 14 जुलाई को होगी। जबकि जिला पंचायत सदस्य का परिणाम 15 जुलाई को आएगा। चुनाव 4 लाख पदों के लिए होंगे। नामांकन 30 मई से भरे जा सकेंगे। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून दोपहर 3 बजे तक है।