खबरगुरू (भोपाल) 28 फरवरी। मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को राजधानी में प्रदेशभर से अभ्यर्थी पहुंचे हैं। उनकी मांग है कि भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया जाए और निष्पक्ष, पारदर्शीपूर्ण ढंग से जांच कराई जाए। इसके पूर्व समिति ने भर्ती को क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद से ही अभ्यर्थी एक बार फिर गुस्से में हैं।
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले अभ्यर्थी भोपाल के MP नगर चौराहे पर जुटे। यहां धरना देने के बाद प्रदेशभर से आए नाराज अभ्यर्थी एमपी नगर में ज्योति टाकीज के पास स्थित शेड में एकत्र हुए और यहां से रैली की शक्ल में कर्मचारी चयन मंडल का घेराव करने निकले हैं।पुलिस ने उन्हें व्यापम चौराहे पर बैरिकेड लगाकर रोक लिया।
बीते दिनों इंदौर में पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने हंगामा मचाया था। पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर युवाओं ने कलेक्टर ऑफिस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। कलेक्टोरेट में प्रदर्शन करने से पहले छात्रों ने पैदल मार्च भी निकाला था। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक सदस्य जांच कमेटी के पास जांच के तकनीकी संसाधन नहीं थे। ऐसे में यह जांच केवल बयानों के आधार पर हुई है।