खबरगुरू (भोपाल) 19 जनवरी। 22 जनवरी को रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह बना हुआ है। इस पावन दिन को और खास बनाने के लिए मध्य प्रदेश में स्कूल में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने भी नोटीफिकेशन जारी कर कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में अवकाश की घोषणा कर दी है। देश भर के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। बैंक, बीमा कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आधे दिन का अवकाश रहेगा।
बनी हुई थी असमंजस की स्थिती
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार देर रात एक आदेश जारी किया था। उसमें अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन शासकीय कार्यालयों में 22 जनवरी को आधे दिवस का अवकाश देने की बात कही गई थी। अवकाश दोपहर 2:30 बजे तक के लिए घोषित किया गया था। इस आदेश में यह नहीं लिखा है कि स्कूल और कालेज भी बंद रहेंगे। इसलिए असमंजस की स्थिती बनी हुई थी। परंतु अब प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार 19 जनवरी शाम को ये आदेश जारी किया।
छुट्टी का ऐलान सबसे पहले यूपी में हुआ
22 जनवरी रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज में छुट्टी का ऐलान सबसे पहले यूपी में हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सबसे पहले स्कूल एवं कॉलेज में अवकाश की घोषणा की थी। इसके साथ ही इस दिन पूरे प्रदेश में शराब और मांस की दुकानें भी बंद रखने का भी आदेश दिया था।